भारत को पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान ने दी थी कड़ी टक्कर, जानें किसने रोकी थी धड़कन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मुकाबलों का आगाज हो चुका है। पहले मैच में USA ने साउथ अफ्रीका को कड़ी चुनौती देकर साबित कर दिया है कि सुपर-8 के मुकाबले आसान नहीं होने वाले हैं। सुपर-8 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला आज रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) अफगानिस्तान से खेला जाएगा। भारतीय टीम अफगानिस्तान से टी20 मैचों में कभी भी नहीं हारी है, लेकिन टीम ने भारत को चुनौती जरूर दी है। दोनों के बीच खेला गया पिछला मुकाबला धड़कनों को थाम देने वाला था।

कब हुआ था पिछला मैच

भारत और अफगानिस्तान के बीच पिछला टी20 मैच इसी साल जनवरी में खेला गया था। 3 मैचों की टी20 सीरीज भारत ने जीती थी। सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में अफगानिस्तान ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी थी। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ था।

किसने जीता मैच

इस मैच को भारतीय टीम ने जीता था। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन का स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में भारत ने 11 रन बनाए। जिसके जवाब में अफगानिस्तान महज 1 रन बना पाया था। भारत ने ये मैच सुपर ओवर में 10 रन से जीता था।

कैसा था भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर बल्लेबाज के रूप में 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में भी 3 गेंद पर 11 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित शर्मा के अलावा इस मैच में रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 69 रन की लाजवाब पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में विराट कोहली 0 और शिवम दुबे 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। गेंदबाजों की बात की जाए तो वाशिंगटन सुंदर ने 3 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट हासिल किए थे।

https://x.com/thebharatarmy/status/1803618028376170749

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इस मैच में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी थी। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 50-50 रन बनाए थे। इसके बाद गुलाबदीन नायब ने 55 रन की नाबाद और मोहम्मद नबी ने 16 गेंदों पर 34 रन की पारी खेलकर टीम को 212 रन के स्कोर तक पहुंचाया था। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान नहीं खेले थे।

https://x.com/vijaybhoyer5/status/1803621849626189994

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading