भागलपुर में चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीओ और डीएसपी ने एसएसटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

भागलपुर।विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार और सिटी डीएसपी वन अजय कुमार चौधरी ने हवाई अड्डा के पास स्थापित एसएसटी (Static Surveillance Team) चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि चेक पोस्ट पर एक दंडाधिकारी और एक पुलिस अवर निरीक्षक के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने सभी वाहनों — चार पहिया, तीन पहिया और दो पहिया — की सघन जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीओ ने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, शराब या नकदी की आवाजाही और आचार संहिता उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में इस तरह के चेक पोस्ट बनाए गए हैं और 24 घंटे निगरानी जारी रहेगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि भागलपुर में चुनाव पूर्णतः निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिजली महंगी होने का अलर्ट? नए वित्तीय वर्ष से हर घर, खेत और फैक्ट्री पर बढ़ेगा भार; BERC के सामने कंपनियों का बड़ा प्रस्ताव

    Continue reading