IMG 20250623 WA0167

भागलपुर | 23 जून 2025: भागलपुर के समीक्षा भवन में सोमवार को अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी (PGRO) श्री सुनील रंजन के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की।

जिलाधिकारी ने श्री रंजन के प्रशासनिक योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि,

“उनके जाने से भागलपुर को प्रशासनिक रूप से अपूरणीय क्षति हो रही है। हम कामना करते हैं कि उनका पुनः पदस्थापन इसी जिले में हो।”


कार्यकाल की मिली सर्वत्र सराहना

जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय के कर्मी रूपेश कुमार ने उन्हें संवेदनशील और जनोन्मुखी अधिकारी बताया।

वहीं वरिष्ठ उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार और अपर समाहर्ता दिनेश राम ने उनके मृदुल स्वभाव, सहयोगी नेतृत्व और समयबद्ध कार्य निष्पादन की सराहना की।


प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

विदाई समारोह में संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क विभाग नागेंद्र कुमार गुप्ता,
अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार,
अनुमंडल पदाधिकारी (सदर),
नगर पुलिस उपाधीक्षक,
वरिष्ठ उपसमाहर्ता कृष्ण मुरारी,
अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह,
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा,
निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्व-नियोजन,
तथा राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम निदेशक सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


सम्मान और भावुक विदाई का क्षण

समारोह भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ, जहां सहयोगियों ने सुनील रंजन के व्यक्तित्व एवं कार्यशैली को एक प्रेरणा के रूप में याद किया।