Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

CBI रेड के दूसरे दिन आरोपी अधिकारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह

ByKumar Aditya

अगस्त 26, 2023
GridArt 20230826 195414013 scaled

सीबीआई ने बीते दिन नवी मुंबई में कस्टम अधीक्षक मयंक सिंह के घर पर छापेमारी की थी। इस मामले पर वरिष्ठ कस्टम अधिकारी मयंक सिंह ने आत्महत्या कर ली है। बता दें कि छापेमारी के दूसरे दिन मयंक सिंह ने आत्महत्या कर ली। सूत्रों ने बताया कि अधिकारी ने तलोजा में एक झील में कूदकर आत्महत्या कर ली है। मयंक सिंह के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज किया था।

छापेमारी के दूसरे दिन आरोपी अधिकारी ने की आत्महत्या

मयंक सिंह पर आरोप था कि मयंक ने रिश्वत लेकर कस्टम विभाग में लंबित दो बिलों को मंजूरी दी थी। खारघर पुलिस ने इस आत्महत्या मामले में एडीआर दर्ज किया है। पुलिस को इस मामले में एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस सुसाइड नोट में अधिकारी ने लिखा है कि सीबीआई ने उसके खिलाफ जो मामला दर्ज किया है, उसकी वजह से उसे शर्मिंदगी महसूस हो रही थी, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारम्भे ने इंडिया टीवी को बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि हमें एक सुसाइड नोट मिला है। इस मामले में हमने एडीआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *