भागलपुर। मायागंज क्षेत्र में बीते 7 सितंबर को अस्पताल परिसर से स्टेबलाइजर और बैग चोरी करने वाले एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। मामले की जानकारी ट्रॉली मेन कफ्तान कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि चोरी किए गए बैग में पावर बैंक, ओटीजी केबल, चार्जर और लगभग 3,700 रुपये नकद थे। चोरी का सिलसिला सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दिया। आरोपी को 12:30 बजे अस्पताल परिसर के आसपास घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की।
पकड़े जाने पर आरोपी, अमरपुर पवई का निवासी निक्कू, ने चोरी की घटना को स्वीकार किया और बताया कि वह इलाज कराने अस्पताल आया था। स्थानीय लोग उसे पुलिस के हवाले करने की प्रक्रिया में हैं।


