Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230717 110901092 scaled

सोमवार को बेगलुरु में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी। रविवार को आप सांसद राघव चड्ढा ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की हुई बैठक के बाद यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में समान विचारधारा वाले दलों की बैठक में हिस्सा लेगी। वहीं इस बैठक से पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी दिल्ली में अधिकारियों पर नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेगी। इसके बाद आप आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने इसे एक सकारात्मक विकास कहा है।

बैठक 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में होने वाली है

बात दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष एक साथ होकर चुनाव लड़ना चाह रहा है। इसके लिए पहल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू की और 23 जून को इससे जुड़ी बैठक पटना में हुई थी। अब अगली बैठक 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में होने वाली है। इस बैठक के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण पत्र भी भेजा है। खरगे ने अपने निमंत्रण पत्र में कहा, “बैठक एक बड़ी सफलता थी क्योंकि हम हमारी लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने में सक्षम थे और अगला आम चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सर्वसम्मति से सहमत हुए।” कांग्रेस अध्यक्ष ने नेताओं को आगे याद दिलाया कि हम जुलाई में फिर से मिलने पर सहमत हुए हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें