BiharNationalTrending

नेशनल इंटर-स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट में पटना की आद्या सिंह का प्रैक्टिस राउंड में परचम

Google news

नेशनल इंटर-स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट 2024 (CCCC 12.0) का बारहवां संस्करण रविवार को प्रैक्टिस राउंड के साथ शुरू हुआ। BCM आर्य मॉडल स्कूल, लुधियाना के भार्गव विनायक और अभिषेक धांडा ने बढ़त बनाई, वहीं उनके स्कूल के अन्य साथियों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष तीनों स्थान पर कब्जा जमाया है।

उल्लेखनीय है कि शीर्ष 10 में शामिल सभी प्रतिभागी महज चंद सेकेंड के अंतर से एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।

CCCC 12.0 प्रैक्टिस राउंड के राष्ट्रीय टॉपर्स-

  • रैंक-1: भागव विनायक और अभिषेक धांडा (BCM आर्य मॉडल स्कूल, लुधियाना)
  • रैंक-2: धृति अग्रवाल और अनहद कौर (BCM आर्य मॉडल स्कूल, लुधियाना)
  • रैंक-3: जसनूर कौर और दिव्या धिमान (BCM आर्य मॉडल स्कूल, लुधियाना)

CCCC 12.0 प्रैक्टिस राउंड के राज्य टॉपर्स-

  • बिहार: आद्या सिंह (नोट्रे डेम एकैडमी, पटना)
  • तेलंगाना: जी संजना और के.साई प्रज्ञा (भारतीय विद्या भवन पब्लिक स्कूल)
  • दिल्ली: रम्या बिंदल और रुबानी सिंह त्यागी (मदर्स इंटरनेशनल स्कूल)
  • महाराष्ट्र: अवनी अतुल असलेकर (SES गुरुकुल, पुणे)
  • झारखंड: रुद्रांश रंजन और समायरा ठाकुर (DPS रांची)
  • असम: तंगेसा सी. मार्क और राज यम्बेम (सेंट जेवियर्स स्कूल, गोलपारा)
  • मध्य प्रदेश: विहान श्रीवास्तव और आदिशा नायक (सागर पब्लिक स्कूल, भोपाल)
  • आंध्र प्रदेश: पी. प्रणव कुमार और रुथविक वर्मा (वेस्टबेरी स्कूल, गुंटूर)
  • गुजरात: सूर्य चंद्रराज और दिव्यम पटेल (डीपीएस वडोदरा)
  • उत्तराखंड: अवंतिका रावत और कात्यायनी (मानवा भारती पब्लिक स्कूल, देहरादून)
  • ओडिशा: साई अरुष दास और लक्ष्य आदित्य पारखी (DAV पब्लिक स्कूल, खोरधा)
  • हिमाचल प्रदेश: पियूष दत्त और मन्नत चौहान (डीएवी पब्लिक स्कूल, शिमला)

रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

CCCC 12.0 में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। Extra-C की आधिकारिक वेबसाइट crypticsingh.com या https://cccc.crypticsingh.com/register.aspx के माध्यम से निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन के उपरांत छात्रों को यूजरनेम और पासवर्ड दिये जाएंगे जिनके माध्यम से वेबसाइट crypticsingh.com पर CCCC 12.0 के लिए लॉग-इन कर भाग लिया जा सकता है।

CCCC 12.0 का शेड्यूल

  • पहला ऑनलाइन राउंड: 18 अगस्त 2024
  • दूसरा ऑनलाइन राउंड: 25 अगस्त 2024
  • तीसरा ऑनलाइन राउंड: 1 सितंबर 2024

प्रत्येक ऑनलाइन राउंज में क्लूज़ की एक ग्रिड वेबसाइट www.crypticsingh.com पर 1400 बजे (2 बजे) अपलोड की जाएगी और उत्तरों की सबमिशन 1700 बजे (5 बजे) तक स्वीकार की जाएगी।

राउंड 3 के अंत में लीडरबोर्ड तैयार किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक राउंड में प्रतियोगियों द्वारा प्राप्त अंक शामिल होंगे। लीडरबोर्ड पर शीर्ष 100 प्रतियोगी स्टेज II के लिए क्वालीफाई करेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण