मधेपुरा, 21 अगस्त।मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के भटगामा गांव में रंगदारी विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नीतीश कुमार उर्फ वैभव के रूप में हुई है, जो सड़क निर्माण कार्य में मुंशी का काम करता था।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने नीतीश को गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने भागलपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान नीतीश की मौत हो गई।
परिजनों ने इस घटना के लिए गांव के स्थानीय मुखिया पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 30 जुलाई को भी नीतीश से रंगदारी मांगी गई थी और मारपीट की घटना हुई थी। उस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से ही यह बड़ी वारदात घटी।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।






