Screenshot 2025 07 04 14 29 53 654 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 04 जुलाई: भागलपुर के बायपास थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सूरज कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूरज अपने मामा के घर से लौट रहा था, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची बायपास थाना पुलिस ने शव को मायागंज अस्पताल भेज दिया। जब सूरज के परिजनों को हादसे की जानकारी मिली तो वे अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने सूरज का शव अज्ञात अवस्था में पड़ा हुआ पाया।

5 घंटे तक पोस्टमार्टम कागजात के लिए भटकते रहे परिजन

शव की पहचान होने के बाद परिजन जब बरारी थाना कैंप पहुंचे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाने का आग्रह किया, तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि बड़ा बाबू नहीं हैं, उनके आने के बाद ही कागज मिलेगा।

इस बीच, परिजनों ने एक गंभीर आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने खुद को दलाल बताते हुए ₹10,000 की मांग की और कहा कि अगर पैसे दिए जाएं तो कागजात तुरंत बनवा देगा।

“कोई अधिकारी मदद को आगे नहीं आया” — मामा प्रकाश साह

मृतक के मामा प्रकाश साह ने बताया कि वे करीब 5 घंटे से अस्पताल परिसर में चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी मदद को आगे नहीं आया। सूरज अपने परिवार का इकलौता बेटा था और इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।