ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, फुलसिया गांव में पसरा मातम; मायागंज अस्पताल में तोड़ा दम

भागलपुर, 2 दिसंबर 2025 घोघा थाना क्षेत्र के फुलसिया गांव में मंगलवार को उस समय कोहराम मच गया, जब गांव के रहने वाले मनोज मंडल (उम्र 32 वर्ष, अनुमानित) की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

अम्मा पाली से घर लौटते समय हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज मंडल धुलियान पैसेंजर ट्रेन से अम्मा पाली स्टेशन से अपने घर फुलसिया लौट रहे थे। ट्रेन जब पक्की सराय के समीप पहुंची, तभी वे अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़े। गिरने के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं और वे मौके पर ही अचेत हो गए।

ग्रामीणों ने दिखाया मानवीय सहयोग, पहले निजी अस्पताल, फिर रेफर

हादसे को देख आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल मनोज को उठाकर इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए तत्काल मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।

मायागंज अस्पताल में कई घंटों तक इलाज चला, लेकिन गंभीर चोटों के कारण मनोज मंडल ने रात में ही दम तोड़ दिया।

परिवार में मचा कोहराम, मजदूरी से चलता था घर

परिजनों के अनुसार मनोज मंडल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी अचानक मौत के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट के साथ भावनात्मक आघात का भी पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी, बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांव के लोग भी उनकी मेहनत, मिलनसार स्वभाव और सरल व्यक्तित्व को याद करते हुए शोक जता रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने पर घोघा थाना पुलिस ने आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह ट्रेन से गिरने का हादसा प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…