सुलतानगंज में अनियंत्रित ऑटो की टक्कर से युवक की मौत, चालक ऑटो लेकर फरार

भागलपुर, 10 अक्टूबर।भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी चौक के पास गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क किनारे पैदल जा रहे युवक राहुल कुमार को एक अनियंत्रित ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाज के दौरान गई युवक की जान

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल राहुल को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ऑटो चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के तुरंत बाद ऑटो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो तेज रफ्तार में आ रहा था और अचानक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुलतानगंज थाना प्रभारी ने बताया कि फरार चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading