Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गोवा में दस घंटे में बना डाला लकड़ी का घर

ByKumar Aditya

नवम्बर 7, 2024
Goa wooden house jpeg

पणजी, एजेंसी। गोवा में मंगलवार को इंजीनियरों और श्रमिकों ने मिलकर एक कमाल कर दिखाया। 21 लोगों की टीम ने महज साढ़े 10 घंटे में लकड़ी का घर बनाया। बम्बोलिम स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 1400 वर्ग फीट पर इसका निर्माण किया गया। वुडन होम्स इंडिया ने वाइब्रेंट गोवा फाउंडेशन के अमेजिंग गोवा बिजनेस समिट 2024 के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की। इसमें टिकाऊ निर्माण और दक्षता का प्रदर्शन किया गया। हालांकि, यह उपलब्धि कोई रिकॉर्ड बना पाई या नहीं इसी जांच की जा रही है। आमतौर पर कम समय में किसी बुनियादी ढांचे को खड़ा करना चुनौती भरा काम होता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *