पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 25 वर्षीय प्रियंका कुमारी की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। प्रियंका समस्तीपुर की रहने वाली थी और अपने पति मेघनाथ साह व सात वर्षीय बेटे के साथ पिछले सात वर्षों से पटना में किराए पर रह रही थी।
शराब पार्टी में शुरू हुआ विवाद
मृतका के पति मेघनाथ ने बताया कि वह शाम करीब 8:30 बजे अपने दोस्तों प्रकाश उर्फ जेपी और लालू उर्फ मुखिया के साथ इंद्रपुरी स्थित उनके कमरे पर शराब पीने गया था। इसी दौरान दोनों दोस्तों के बीच आपसी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने कमरे का दरवाजा बंद कर मेघनाथ की पिटाई शुरू कर दी।
फोन पर सूचना मिलने के बाद मेघनाथ का भाई दिलखुश वहां पहुंचा और किसी तरह उसे बचाकर विवाद को शांत कराया। इसके बाद दिलखुश अपने कमरे लौट गया जबकि मेघनाथ रैपिडो से अपने घर की ओर रवाना हुआ।
घर पहुंचते ही मिली पत्नी की लाश
जब मेघनाथ घर पहुंचा तो दरवाजा खुला था। कमरे में प्रवेश करते ही उसने अपनी पत्नी प्रियंका को खून से लथपथ जमीन पर गिरा पाया। उसके सिर को ईंट से बुरी तरह कुचला गया था। पास में खड़ा 7 वर्षीय बच्चा रोते हुए कह रहा था कि कमरे में कुछ लोग आए थे और उसकी मां को मारा।
मेघनाथ पत्नी को तुरंत निजी अस्पताल ले गया, जहाँ से उसे IGIMS रेफर किया गया। डॉक्टरों ने वहां प्रियंका को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की जांच जारी, दो संदिग्ध फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सेंट्रल एसपी दीक्षा मौके पर पहुंचीं। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मेघनाथ द्वारा बताए गए दोनों संदिग्ध — प्रकाश उर्फ जेपी और लालू उर्फ मुखिया — घटना के बाद से फरार हैं।
“प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद और घरेलू तनाव से जुड़ा प्रतीत होता है। एफएसएल टीम से रिपोर्ट मांगी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है।”
– दीक्षा, सेंट्रल एसपी, पटना


