खगड़िया में पति के साथ बाइक से लौट रही महिला की गोली मारकर हत्या, पति पर अवैध संबंध के आरोप

बिहार के खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र में पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला के पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है. इसी वजह से उसने साजिश के तहत अपनी पत्नी की हत्या करवा दी. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्या है घटना: जानकारी के अनुसार खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में अज्ञात अपराधियों के द्वारा रविवार को महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान घात लगाए अपराधी महिला को गोली मारकर फरार हो गये.

पति पर गंभीर आरोपः मृत महिला के परिवार वालों का आरोप है कि उसके पति ने ही यह हत्या करवायी है. उनका कहना है कि महिला के पति का अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसको लेकर अक्सर घर में विवाद होता रहता था. मृतक के परिजनों के अनुसार महिला की हत्या उसके पति के द्वारा ही अवैध सम्बन्ध के चक्कर में की गई है. मृत महिला के पति ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि अपराधियों के द्वारा उसके सामने पत्नी की हत्या की गई है.

“बेलदौर में एक महिला की गोली मारकर हत्या करने की खबर मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. महिला के परिजनों के आरोप पर भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”– रमेश कुमार, गोगरी एसडीपीओ

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *