असरगंज। सुल्तानगंज-असरगंज मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन फोरलेन के पास शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने से उसपर सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए बिक्रमपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल लाया गया। पीएचसी जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृत महिला लखीसराय जिला अंतर्गत कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड स्थित किउल बस्ती निवासी सुनील शर्मा की पत्नी रूपा शर्मा थी। जानकारी के अनुसार मृतिका अपने पति सुनील शर्मा एवं 8 वर्षीय पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिकुली गांव अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। असरगंज थाना के एएसआई लाल मोहन प्रसाद ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतिका के पति से घटना स्थल की जानकारी ली। घटना स्थल सुल्तानगंज थानाक्षेत्र में होने से शव को सुल्तानगंज थाना भेज दिया गया।