Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बाइक से गिरकर महिला की गई जान

ByKumar Aditya

मार्च 11, 2025
Accident scaled

असरगंज। सुल्तानगंज-असरगंज मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन फोरलेन के पास शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने से उसपर सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए बिक्रमपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल लाया गया। पीएचसी जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृत महिला लखीसराय जिला अंतर्गत कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड स्थित किउल बस्ती निवासी सुनील शर्मा की पत्नी रूपा शर्मा थी। जानकारी के अनुसार मृतिका अपने पति सुनील शर्मा एवं 8 वर्षीय पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिकुली गांव अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। असरगंज थाना के एएसआई लाल मोहन प्रसाद ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतिका के पति से घटना स्थल की जानकारी ली। घटना स्थल सुल्तानगंज थानाक्षेत्र में होने से शव को सुल्तानगंज थाना भेज दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *