दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, प्रशासन ने किए कड़े इंतज़ाम

भागलपुर की गलियों में जयकारों और ढोल-नगाड़ों के बीच निकली प्रतिमा विसर्जन यात्रा

भागलपुर।दस दिनों तक चली भव्य दुर्गा पूजा के बाद अब मां दुर्गा की विदाई का समय आ गया। शनिवार को भागलपुर के परवती, मिरजान, मोदीनगर और मानिकपुर इलाकों से धूमधाम के साथ दुर्गा प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में उमड़ी भीड़ ने शहर को आस्था और उत्साह से सराबोर कर दिया।

डीजे की धुन और जयकारों से गूंजा शहर

ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर झूमते-गाते श्रद्धालु, हाथों में जयकारे और आंखों में विदाई की छवि… यही नजारा हर गली-चौराहे पर देखने को मिला। छोटे-बड़े बच्चे भी उत्साह में डीजे की थाप पर थिरकते नजर आए। मां दुर्गा की प्रतिमाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुलूस में शामिल हुए और भक्तिमय माहौल ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया।

गंगा घाट की ओर बढ़ी शोभायात्रा

विसर्जन शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गंगा घाट की ओर बढ़ी। जगह-जगह भक्तों ने मां दुर्गा के जयकारे लगाए और ढोल-ताशों की थाप पर वातावरण गूंजता रहा।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

श्रद्धालुओं की भीड़ और जोश को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क दिखा। बड़ी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई ताकि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर असर न पड़े। अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहकर शोभायात्रा की निगरानी करते रहे।

शांतिपूर्ण माहौल में हुआ विसर्जन

कड़ी सुरक्षा और भक्तिमय वातावरण के बीच प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन कराया गया। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की विदाई करते हुए अगले साल के आगमन की प्रतीक्षा जताई।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading