डीएम-एसपी की अगुवाई में भागलपुर में निकली मतदाता जागरूकता बाइक रैली, दिया संदेश – “पहले मतदान, फिर जलपान”

भागलपुर, 4 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को भागलपुर में भव्य मतदाता जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय परिसर से तुलसीपुर तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों बाइक सवार शामिल हुए।

रैली के दौरान पूरे रास्ते “मेरा वोट, मेरा अधिकार”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, और “11 नवंबर को वोट जरूर करें” जैसे नारे गूंजते रहे।


डीएम ने की अधिक मतदान की अपील

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भागलपुर की जनता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग करेगी। उन्होंने बताया कि मतदान 11 नवंबर 2025 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा।

डीएम ने कहा,

“मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल, शौचालय, रैम्प, बिजली जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगी ताकि किसी मतदाता को कोई असुविधा न हो। बुजुर्गों और दिव्यांगजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसलिए सभी मतदाता केवल कुछ मिनट निकालकर मतदान अवश्य करें।”

उन्होंने स्लोगन के माध्यम से कहा,
“1 मिनट, एक उंगली और 5 साल सुरक्षित”


एसपी प्रेरणा कुमार बोलीं – मतदान पहले, काम बाद में

नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने कहा,

“11 नवंबर को सबसे पहले मतदान करें और उसके बाद ही अन्य काम करें। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।”

उन्होंने बताया कि:

  • सभी बूथों पर पैरामिलिट्री बल की तैनाती
  • सघन वाहन जांच अभियान
  • जिले के बॉर्डर सील

की व्यवस्था की गई है ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से हो सके।


अनेक अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, एसडीओ नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह डायरेक्टर एनईपी अमर कुमार मिश्रा, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


उद्देश्य – अधिक से अधिक मतदान

रैली का उद्देश्य लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना और मतदान प्रतिशत बढ़ाना था। प्रशासन ने अपील की है कि सभी मतदाता 11 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर लोकतंत्र को मजबूत करें।


 

  • Related Posts

    विवाहिता रहस्यमय तरीके से लापता, ससुराल और मायके दोनों पक्ष परेशान, पुलिस पर उदासीनता का आरोप

    Share Add as a preferred…

    Continue reading