गया (बेलागंज): महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित यदुनंदन शर्मा की जयंती के अवसर पर बेलागंज, गया स्थित श्री अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में “विकसित भारत @ 2047” की परिकल्पना पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जन-जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, पटना के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय, गया द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, गया क्षेत्र श्री भानु कुमार झा के स्वागत भाषण के साथ हुआ। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति आमजन को जागरूक करने में इस प्रकार के आयोजनों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
युवाओं की भूमिका पर जोर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संतोष कुमार सुमन, माननीय मंत्री, लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार ने अपने संबोधन में ग्रामीण भारत के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत @ 2047” का लक्ष्य तभी साकार हो सकता है, जब युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाए।
स्वतंत्रता सेनानी के योगदान को किया गया स्मरण
समाजसेवी श्याम सुंदर शरण ने विकसित भारत की अवधारणा के अंतर्गत ‘राम जी योजना’ की विस्तृत जानकारी दी और महान स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा के राष्ट्रसेवा में दिए गए योगदान को याद करते हुए उनके संघर्ष और आदर्शों पर प्रकाश डाला।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेलागंज श्री राघवेंद्र कुमार शर्मा ने प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न विकास योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
विशेष वक्ताओं के विचार
- प्रो. विलियम आर. पीच, विख्यात प्रोफेसर, ने शुद्ध हिंदी में भारत के समग्र विकास की परिकल्पना प्रस्तुत की और केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा किए जा रहे जनजागरूकता प्रयासों की सराहना की।
- श्री कैलाश झा, पूर्व राजनीतिक सलाहकार, भारतीय दूतावास (अमेरिका), ने भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ऐतिहासिक बताते हुए उनकी प्रशंसा की।
- अभियंता एवं समाजसेवी शैलेश कुमार ने युवाओं से अपील की कि वे बोधगया सहित बिहार के पारंपरिक उत्पादों जैसे तिलकुट और लाई को वैश्विक पहचान दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर स्वच्छ, हरित और पर्यावरण-संरक्षित भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री हर्ष सिन्हा (केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना) ने किया। इस दौरान श्री राजू कुमार एवं श्री दीपक कुमार भी उपस्थित रहे।
चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता घोषित
कार्यक्रम के समापन सत्र में सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, गया श्री अरविंद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा करते हुए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, जीविका दीदियों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने महान स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय जीविका दीदियों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।


