WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 0554

भागलपुर  भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। सबौर थाना इलाके के एनएच 80 बायपास पर वंशिटीकर चौक पर उत्पाद विभाग की गाड़ी और अनियंत्रित ट्रक में जोरदार टक्कर हुई। जिसमें सवार बरारी निवासी पप्पू यादव की मौत हो गई, वहीं चालक विकास कुमार गंभीर रूप से घायल है। बरारी के ही प्रमोद यादव गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना के बाद डायल 112 की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना में देर रात की है।

विकास के परिजनों ने बताया कि घर से बोलकर निकले कि बाहर से घूमकर आते हैं, फिर गाड़ी लेकर निकल गए। कुछ देर में पता चला एक्सीडेंट हुआ है।

विकास नवगछिया उत्पाद विभाग की गाड़ी चलाता था। गाड़ी उसके पास ही थी, रात में वह लेकर निकला था। जिस जगह यह घटना हुई, वह ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित है। कई बार वहां भीषण हादसा हुआ है। दर्जन भर लोगों की मौत वहां पिछले तीन साल में हुई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें