Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महाकुंभ से वापस लौट रहे परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, बेकाबू ट्रक ने कार को रौंदा; पति-पत्नी समेत 3 की मौत

ByLuv Kush

जनवरी 31, 2025
Accident

प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौटते समय एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। दरअसल, बेकाबू ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी पति-पत्नी समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल फैल गया।

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुई। मृतकों की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र की नौवाडीह पंचायत के सटहा कचहरी टोला के रहने वाले 60 वर्षीय गोपाल यादव, उनकी 58 वर्षीय पत्नी सोना देवी और तेजपुरवा पंचायत के अहिरवलिया गोदाव गांव निवासी 28 वर्षीय अरविंद कुमार चौरसिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को रात के समय सभी लोग महाकुंभ से वापस लौट रहे थे। इस दौरान बेकूाबू ट्रक ने उनकी कार को अपनी चपटे में ले लिया।

मृत दंपती का बेटा और कार चालक बुरी तरह घायल
हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृत दंपती का बेटा अरुण यादव और कार चालक बुरी तरह घायल हो गया है। दोनों घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस मामले में सिकरीगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि कि पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *