भागलपुर के लहरी टोला दुर्गा मंदिर में बच्ची का लॉकेट काटते चोर को भीड़ ने पकड़ा, जमकर पिटाई

भागलपुर। नवरात्र के अवसर पर जहां मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं चोर भी इस मौके का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे। बुधवार की सुबह लहरी टोला स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बच्ची के गले से सोने का लॉकेट काटते हुए एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह लगभग 10 बजे बच्ची अपनी मां के साथ दुर्गा पूजा के लिए मंदिर पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने भीड़ का फायदा उठाकर बच्ची का लॉकेट काट लिया। जैसे ही आसपास मौजूद लोगों को इसकी भनक लगी, उन्होंने युवक को दबोच लिया और मंदिर परिसर में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी।

आरोपी ने दी सफाई, भीड़ ने नहीं मानी

पिटाई के दौरान युवक खुद को निर्दोष बताता रहा। उसने कहा कि वह चोरी करने नहीं आया था, बल्कि वहां मौजूद दूसरी महिलाओं को यह दिखा रहा था कि बच्ची उसकी बहन है और वह उनके साथ आया है। लेकिन महिलाओं ने भी उसे पहचानने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसकी और ज्यादा धुनाई कर दी।

आठ पूजा पर भी हुई थी ऐसी घटना

मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया कि इससे पहले आठ पूजा के दिन भी एक बच्ची के गले से लॉकेट चोरी हो गया था। लोगों का कहना है कि भीड़भाड़ के इस माहौल का फायदा उठाकर चोर मंदिरों में सक्रिय हो जाते हैं और श्रद्धालुओं को निशाना बनाते हैं।

पुलिस कार्रवाई की मांग

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से ऐसे चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जानी चाहिए ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना कर सकें।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading