Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चोर ने पूर्व डिप्टी सीएम के मोबाइल फ़ोन पर किया हाथ साफ़, मंदिर में पूजा करने पहुंची थी बिहार सरकार की मंत्री

ByLuv Kush

अप्रैल 7, 2025
IMG 3169

बिहार में इन दिनों अपराधी और चोर किस्म के लोगों का हौसला काफी बुलंद है। वह भी कर गुजरने को तैयार हैं। इसी कड़ी में वह न सिर्फ आम लोग बल्कि ख़ास लोग को भी अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं। इसी कड़ी में अब चोरों ने पूर्व डिप्टी सीएम सह बिहार सरकार में मंत्री के फ़ोन पर हाथ साफ़ कर दिया है। इस घटना के बाद हर किसी में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। पुलिस प्रसाशन में भी अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बाईपास थाना क्षेत्र के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में रविवार की दोपहर पूजा करने पहुंची पूर्व डिप्टी सीएम और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी का मोबाइल रहस्यमय ढंग से गायब हो गया।

बताया जाता है कि, रेणु देवी शीतला माता मंदिर में अंगरक्षकों के साथ दर्शन और पूजन करने आई थीं। उनके हाथ में पूजा का डलिया था। वे मंदिर परिसर में पहुंचकर छोटे पर्स में मोबाइल रख उसे डलिया में रख दिया। जब वे पूजा कर निकलीं तो पर्स समेत मोबाइल गायब था। मंदिर परिसर से लेकर आसपास में मंत्री के मोबाइल नंबर पर घंटी बजा कर खोजने का अथक प्रयास विफल रहा।

वहीं, मंदिर में लगे सीसीटीवी देखने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। संभावना जताई जा रही है कि पूजा के डलिया में पर्स में रखा मोबाइल कहीं गिर गया होगा। हालांकि, मोबाइल गिर गया या किसी ने इसकी चोरी की है इसको लेकर अभी तक कुछ साफ़ नहीं हुआ है।

इधर, इस मामले को लेकर डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के बाद खोजबीन की जा रही है।इस मामले को लेकर बाईपास थाना में प्राथमिकी दर्ज  की गई है। मोबाइल में लगे सीम और ईएमआई नंबर के जरिए पुलिस खोजबीन में लगी हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *