भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में औचक छापेमारी, प्रशासन ने पाया सब कुछ सामान्य

भागलपुर, 29 नवंबर 2025: भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में शुक्रवार देर शाम प्रशासनिक टीम ने अचानक छापेमारी अभियान चलाया। जेल के तृतीय खंड में की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन और डीएसपी मुख्यालय-02 मोहम्मद अयूब खान ने किया।

वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने किया निरीक्षण

छापेमारी के दौरान टीम में पुलिस उपाध्यक्ष (साइबर सिक्योरिटी) और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बैरकों, परिसर, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों की गहन जांच की।

जेल परिसर में मिला सामान्य माहौल

करीब एक घंटे चली इस कार्रवाई में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि, अवैध सामग्री या सुरक्षा खामी का मामला सामने नहीं आया। अधिकारियों ने बताया कि
“पूरा जेल परिसर सामान्य एवं नियंत्रण में पाया गया।”

कानून-व्यवस्था और निगरानी को लेकर प्रशासन सतर्क

सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में राज्य सरकार ने सभी जेलों में सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सख्ती बढ़ाई है, जिसके तहत समय-समय पर छापेमारी और निरीक्षण का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में भागलपुर जेल में भी यह कार्रवाई की गई।

प्रशासनिक अधिकारियों ने जेल प्रबंधन को सतर्क रहने और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…