बिहार के जमुई से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले लड़की से प्रेम किया फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं और जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो सात महीने की गर्भवती लड़की से साथ मंदिर में जाकर सात फेरे लेकर शादी रचा ली। यह मामला जिले के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, बिहार के जमुई में एक ऐसी शादी हुई है, जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है। शहर के पंचमंदिर में 7 माह की गर्भवती प्रेमिका के साथ प्रेमी ने फेरे लेते हुए, हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की है। इस शादी को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ मंदिर में लगी रही। प्रेमी और प्रेमिका के परिजन भी इस शादी समारोह में शामिल हुए। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो गुरुवार शाम का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, युवक जमुई के शाहपुर गांव के रहने वाला है, जिसका नाम परमानंद कुमार बताया जाता है. जबकि प्रेमिका झाझा के बलुआ गांव की रहने वाली बताई जा रही है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका एक ही जाति के हैं। प्रेमी जीएनएम की पढ़ाई कर रहा है, जिसका ट्रेनिंग कुछ दिनों से सदर अस्पताल में चल रहा है। जिस वजह से क्लास के भी सभी जीएनएम छात्र और छात्रा शादी समारोह में मौजूद थे।
बताया जाता है कि परमानंद कुमार और सोनम कुमारी के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लगातार दोनों एक दूसरे से मिलते भी थे। भले ही दोनों की शादी नहीं हुई थी, लेकिन दोनों का प्रेम इतनी गहराई तक पहुंच गया था कि उन्होंने साथ जीने मरने की कसमें खाई और संबंध बनाया। इस दरमियान प्रेमिका प्रेग्नेंट हो गई लेकिन शायद इसकी जानकारी प्रेमी को नहीं थी।
जब तक इसकी जानकारी प्रेमी और लड़की के परिवार वालों को हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी। बताया जाता है कि प्रेमिका 7 महीने की गर्भवती है। इसकी जानकारी मिलते ही प्रेमी को फौरन शादी करना पड़ा। पहले तो परिवार वाले इस शादी से राजी नहीं थे, लेकिन अब दोनों परिवार भी इस शादी से राजी हो चुके हैं। शादी का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में इसकी खूब चर्चा हो रही है।