एनएच-133 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल; गलत साइड से आ रहे सीएनजी ऑटो पर टक्कर का आरोप

भागलपुर, पीरपैंती: भागलपुर से पीरपैंती होते हुए बाराहाट जाने वाली मुख्य सड़क एनएच-133 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की घटना सामने आई है। यह हादसा जगदीशपुर मोड़ के समीप उस समय हुआ, जब एक मोटरसाइकिल और सीएनजी ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति की पहचान भागवत गांव निवासी दिनेश्वर प्रसाद महतो के पुत्र दीपक कुमार बाजपेई (45 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसे में दीपक कुमार के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोग तत्काल सहायता के लिए घटनास्थल पर जुट गए।

घायल दीपक कुमार ने बताया कि वह बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक गलत साइड से तेज रफ्तार में आ रहे सीएनजी ऑटो ने उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिर पड़े और स्वयं उठने की स्थिति में नहीं रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि ऑटो चालक सही लेन में और नियंत्रित गति से वाहन चला रहा होता, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को सड़क से उठाकर एक ऑटो के माध्यम से पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया।

दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए एनएच-133 पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस के हस्तक्षेप से शीघ्र ही सामान्य कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जगदीशपुर मोड़ के पास गलत साइड से वाहन चलाने और तेज रफ्तार के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।

बाइट:
घायल दीपक कुमार ने बताया, “मैं बाजार से घर लौट रहा था, तभी पीछे से गलत साइड में तेज रफ्तार से आ रहे सीएनजी ऑटो ने टक्कर मार दी। अगर वाहन चालक सावधानी बरतता, तो हादसा नहीं होता।”

  • Related Posts

    ‘नियोजक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत भागलपुर में जिला स्तरीय एकदिवसीय नियोजन मेला आयोजित

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    वक़्फ़ कमिटी गठन को लेकर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में असंतोष, प्रक्रिया पर उठाए सवाल

    Share Add as a preferred…

    Continue reading