बिहार के लिए गौरव का क्षण:जमुई के शैलेश कुमार ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जीता भारत का पहला स्वर्ण पदक

पटना, 27 सितंबर 2025। दिल्ली में आयोजित 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में बिहार के लाल ने इतिहास रच दिया है। जमुई जिले के शैलेश कुमार ने T42 श्रेणी की हाई जंप प्रतियोगिता में 1.91 मीटर की शानदार छलांग लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह इस चैंपियनशिप में भारत का पहला गोल्ड मेडल है।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने जानकारी दी कि शैलेश ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 1.85, 1.88 और 1.91 मीटर की छलांग लगाकर तीन बार चैंपियनशिप रिकॉर्ड भी तोड़ा।

किसान परिवार से निकला स्वर्णवीर

शैलेश कुमार जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव के रहने वाले हैं। किसान परिवार से आने वाले शैलेश ने कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से आज यह मुकाम हासिल किया है।

इससे पहले भी शैलेश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराया है। वह पेरिस में आयोजित वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में रजत पदक और चीन में हुए एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

सरकार की योजना से मिला सम्मान

शैलेश को बिहार सरकार की “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना के तहत क्लास वन की सरकारी नौकरी प्रदान की गई। फिलहाल वह समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।

बिहार और देश के लिए गर्व की बात

रवीन्द्रण शंकरण ने कहा – “शैलेश की यह उपलब्धि न केवल बिहार बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने यह साबित किया है कि मेहनत और संघर्ष के दम पर कोई भी बाधा सफलता के रास्ते में रुकावट नहीं बन सकती। वे आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…