दरभंगा में PHED कर्मी की संदिग्ध हत्या, दो पत्नियों के दावे से शव लेने पर विवाद

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत टावर चौक के पास बुधवार अहले सुबह पीएचईडी (लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) के कर्मी पवन प्रसाद का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चाकू से गोदकर हत्या की आशंका

प्राथमिक जांच में शव की स्थिति देखकर चाकू से गोदकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक पवन प्रसाद रात के समय पार्ट-टाइम ई-रिक्शा चालक के रूप में भी काम करते थे। परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात खाना खाने के बाद वे रोज की तरह घर से निकले थे, लेकिन सुबह उनका शव सड़क किनारे खून से लथपथ मिला।

दूसरी पत्नी के दावे से मचा हड़कंप

मामले ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया जब मौके पर एक महिला पहुंची, जिसने खुद को मृतक की दूसरी पत्नी बताया। महिला मुस्लिम समुदाय से है, जिससे परिजन हैरान रह गए। महिला ने दावा किया कि पवन प्रसाद से उसकी शादी 2017 में काली मंदिर में हुई थी और उनसे एक बेटा भी है।

“सुबह मैंने दो बार फोन किया, कोई जवाब नहीं मिला। तीसरी बार फोन करने पर थाने से कॉल उठाया गया और मौत की जानकारी दी गई। पहले गोली लगने की बात कही गई, फिर चाकू मारने की। मैं उनकी दूसरी पत्नी हूं।”
रूमी खातून, मृतक की कथित दूसरी पत्नी

पहली पत्नी दिल्ली में रहती है

जानकारी के अनुसार, पवन प्रसाद की पहली पत्नी और बच्चे दिल्ली में रहते हैं। शव लेने पहुंचे मृतक के बेटे के दोस्त राहुल कुमार ने महिला के दावे पर सवाल उठाए और कहा कि परिवार इस महिला को नहीं जानता।

“सुबह गाड़ी के ऑनर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बाद में पता चला कि उनकी हत्या हो गई है। मृतक की पत्नी को हम जानते हैं, लेकिन इस महिला को कभी नहीं देखा।”
राहुल कुमार, मृतक के बेटे का दोस्त

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ई-रिक्शा के पास खून से लथपथ शव पड़ा है। प्रथम दृष्टया मामला विवाद के बाद हत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

“शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला गंभीर है और हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।”
राजीव कुमार, एसडीपीओ सदर

इलाके में दहशत का माहौल

हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, दो अलग-अलग धर्म की पत्नियों के दावे के कारण शव प्राप्त करने को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।


 

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्दी में गुंडई बर्दाश्त नहीं: 15 दिन में होगी बर्खास्तगी, अपराधियों से समझौते पर जीरो टॉलरेंस—डीजीपी विनय कुमार

    Share पटना। बिहार के पुलिस…

    Continue reading
    मकर संक्रांति से पहले बाजार गुलजार: दही-चूड़ा, तिलकुट-गजक की धूम; दही की बिक्री 2 लाख किलो तक पहुंचने की उम्मीद

    Share भागलपुर। 14 जनवरी को…

    Continue reading