Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रक्सौल से कोलकाता के लिए चलेगी एक वन-वे स्पेशल ट्रेन, जानें कब

ByLuv Kush

अप्रैल 7, 2025
Special train

पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआरा) ने यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर 08 अप्रैल को सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी- साहेबपुर कमाल-मुंगेर-भागलपुर-रामपुर हाट के रास्ते रक्सौल से कोलकाता के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

जानें क्या हैं रूट

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने रविवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05599 रक्सौल-कोलकाता वन-वे स्पेशल 08 अप्रैल 2025 को रक्सौल से 09.00 बजे खुलकर 10.00 बजे बैरगनियां, 10.45 बजे सीतामढ़ी, 11.18 बजे जनकपुर रोड, 12.00 बजे दरभंगा, 13.10 बजे समस्तीपुर, 14.20 बजे बरौनी, 15.05 बजे बेगुसराय, 15.35 बजे साहेबपुर कमाल, 16.15 बजे मुंगेर, 16.45 बजे बरियारपुर, 17.30 बजे सुलतानगंज तथा 19.40 बजे भागलपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 05.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

ट्रेन में 18 कोच होंगे

सरस्वती  चंद्र ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, शयनयान श्रेणी के नौ कोच, साधारण श्रेणी के चार कोच एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 18 कोच होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *