IMG 20250703 WA0007
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर नगर निगम कार्यालय स्थित महापौर वेश्म में दिनांक 02 जुलाई 2025 को महापौर महोदया की अध्यक्षता तथा नगर आयुक्त महोदय की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, टाउन प्लानर, स्वास्थ्य शाखा, जलकल, रौशनी, स्थापना, योजना, कर, आईटी सेल, लेखा शाखा समेत सभी प्रमुख विभागों के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में भागलपुर शहर के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए महापौर महोदया ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा:

  • सभी वेडिंग जोन का सौंदर्यीकरण कर उन्हें व्यवस्थित रूप देना।
  • पशुपालकों द्वारा नालों में गोबर बहाने की समस्या के समाधान हेतु ठोस नीति तैयार करना।
  • हर वार्ड में अतिरिक्त चार-चार सफाईकर्मियों की तैनाती करना।
  • कूड़ा-कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके जाने को लेकर एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाना, सभी सफाई वाहनों में माइक से प्रचार-प्रसार करना।
  • शहर के सभी दुकानदारों को डस्टबिन रखने के लिए निर्देशित करना।
  • खराब पड़े हाई मास्ट लाइटों की मरम्मत शीघ्र कराना।
  • पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना।
  • सभी शाखाओं से संबंधित लंबित फाइलों का शीघ्र निष्पादन करना।
  • चौक-चौराहों पर चिन्हित स्थलों पर मंजूषा पेंटिंग के माध्यम से सौंदर्यीकरण करना।

नगर आयुक्त महोदय ने बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि भागलपुर शहर की इन योजनाओं को शीघ्र ही धरातल पर लाने के लिए सभी संबंधित शाखाओं को सक्रिय रूप से कार्य करना होगा। उन्होंने सभी विभागों से संबंधित अद्यतन जानकारी यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।

बैठक में सशक्त स्थायी समिति सदस्य श्री संजय कुमार सिन्हा, श्री निकेश कुमार, पार्षद अशोक पटेल, पंकज कुमार गुप्ता, अनिल कुमार पासवान सहित कई पार्षदगण व प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन से भागलपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई, सौंदर्यकरण और आधारभूत सुविधाओं में सुधार की दिशा में सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है।