अस्वस्थ मतदान कर्मियों की ड्यूटी से मुक्ति के लिए भागलपुर सदर अस्पताल में लगा मेडिकल कैंप

भागलपुर, 11 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने एक और अहम कदम उठाया है।

भागलपुर जिले में ऐसे कर्मी और अधिकारी जो अस्वस्थ हैं या मतदान कार्य करने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए सदर अस्पताल भागलपुर में विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

इस मेडिकल कैंप में अब तक 174 पदाधिकारियों और कर्मियों ने निर्वाचन कार्य से विमुक्ति के लिए आवेदन दिया। डॉक्टरों की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की अनुशंसा की।

कैंप में कई विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे, जिनमें
डॉ. प्रभाकर भूषण मिश्रा (फिजिशियन), डॉ. पंकज कुमार (फिजिशियन), डॉ. कुंदन शर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. स्वप्निल चंद्र (दंत चिकित्सक), डॉ. मनोज कुमार गुप्ता (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. ज्योति कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. पंकज कुमार मनस्वी (मनोचिकित्सक), डॉ. तनु केसरी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. नंदन कुमार (आई स्पेशलिस्ट), डॉ. अभिषेक कुमार (सर्जन) और डॉ. आशुतोष कुमार (ईएनटी विशेषज्ञ) शामिल रहे।

मेडिकल बोर्ड ने सभी आवेदकों की गहन जांच की और जिन कर्मियों को वास्तव में चिकित्सकीय रूप से कार्य करने में कठिनाई है, उन्हें निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने की अनुशंसा की।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह प्रक्रिया चुनाव कार्य में गुणवत्ता और निष्पक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से की गई, ताकि केवल सक्षम कर्मी ही मतदान कार्य में शामिल रहें और किसी तरह की आपात स्थिति से बचा जा सके।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना: कांग्रेस नेत्री मोना पासवान के घर छापेमारी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

    Continue reading