बिहारीपुर में घर में भीषण आग, सारा सामान जलकर राख, परिवार बेघर

भागलपुर। क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। भागवत मंडल की पत्नी नीलम देवी के घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया।

पीड़िता नीलम देवी ने बताया कि रोज की तरह वह घर के बाहर आंगन में खाना बना रही थीं। इसी दौरान घर के एक कमरे से धुआं उठता दिखाई दिया। जब तक वह कुछ समझ पातीं और आसपास के लोगों को बुलातीं, तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। देखते ही देखते घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, बिस्तर और अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत समिति प्रतिनिधि मनीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

  • Related Posts

    भागलपुर के बबरगंज से लापता दो छात्राएं: 8 दिन बाद भी सुराग नहीं, एसआईटी गठित, सहेली पर शक गहराया

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर लगेगी रोक, हर प्रखंड में खुलेंगे आदर्श विद्यालय और डिग्री कॉलेज: नीतीश कुमार

    Share Add as a preferred…

    Continue reading