बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने नकली तंबाकू उत्पादों के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ से दो करोड़ रुपये मूल्य की नकली सिगार और सिगरेट बरामद की है। यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित शीतला माता मंदिर रोड पर की गई, जहां एक मकान में चोरी-छिपे यह पूरा स्टॉक रखा गया था और वहीं से शहर समेत अन्य इलाकों में इसकी सप्लाई की जा रही थी।
कंपनी की शिकायत पर हुई छापेमारी
यह कार्रवाई देश की एक नामी सिगरेट कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर की गई। सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस टीम ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में मकान की तलाशी ली, जहां से भारी मात्रा में नकली सिगार, सिगरेट और पैकेजिंग सामग्री बरामद की गई। सभी उत्पाद कंपनी के नाम और ब्रांड की नकल कर तैयार किए गए थे।
विदेशी ब्रांड के नाम पर भी हो रही थी बिक्री
जांच में यह भी सामने आया है कि जब्त सामग्री में कुछ ऐसे उत्पाद शामिल हैं, जिन्हें विदेशी ब्रांड के नाम पर बाजार में उतारा जा रहा था। इससे न सिर्फ कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा था, बल्कि सरकार को टैक्स की क्षति और आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा था।
एक मकान से चल रहा था पूरा सप्लाई नेटवर्क
मुंबई से आए कंपनी अधिकारी शिवाय ने बताया कि कंपनी को लंबे समय से ग्राहकों की ओर से शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद स्थानीय पुलिस और वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा,
“इस अवैध कारोबार से कंपनी को राजस्व का नुकसान, सरकार को टैक्स की क्षति और लोगों के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ हो रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नकली सिगार और तंबाकू उत्पाद कूरियर के माध्यम से मंगाए जाते थे।”
कार्टन पर मिला संचालक का नाम-पता
पुलिस जांच के दौरान कई कार्टन पर इंद्रमोहन नाम, रामबाग रोड, कालाजार अस्पताल के पास का पता और एक मोबाइल नंबर अंकित पाया गया है। इन्हीं जानकारियों के आधार पर पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है।
एक साल से किराए पर लिया गया था मकान
पुलिस ने बताया कि जिस मकान से यह नकली स्टॉक बरामद हुआ है, वह अभिषेक कुमार का है। मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने करीब एक वर्ष पहले इंद्रमोहन को गोदाम के रूप में यह मकान किराए पर दिया था। रेंट एग्रीमेंट पुलिस को सौंप दिया गया है।
पुलिस की सख्ती, नेटवर्क की जांच जारी
इस मामले में डीएसपी टाउन सुरेश कुमार ने कहा,
“कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में छापेमारी की गई है। भारी मात्रा में नकली सिगार और सिगरेट बरामद हुई है। पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”


