एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो आरोपियों को हथियारों संग गिरफ्तार
भोजपुर, 14 सितंबर।भोजपुर जिले के शाहपुर नगर में शुक्रवार की रात एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता मिली। संयुक्त छापेमारी में दो अलग-अलग ठिकानों से एक प्रतिबंधित एके-47 राइफल, बड़ी संख्या में अवैध हथियार और गोलियां बरामद की गईं। मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद हथियार
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनमें वार्ड संख्या पांच निवासी शैलेश चंद्र राय का पुत्र पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय और वार्ड संख्या दस निवासी अयोध्या यादव का पुत्र अंकित कुमार शामिल हैं।
उनके घरों से बरामद सामान में शामिल हैं:
- एक लोडेड एके-47 राइफल
- एक देसी एकनाली बंदूक
- दो लोडेड देसी पिस्टल
- एक देसी कट्टा
- एक देसी थर्नेट
- एक रिवॉल्वर
- 76 कारतूस और पांच मैगजीन
साथ ही तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
एसपी ने दी जानकारी
भोजपुर एसपी राज ने बताया कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एके-47 सहित इतनी संख्या में हथियार रखने का मकसद क्या था। फिलहाल दोनों का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है, लेकिन इनके अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस उनके पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है।
जांच जारी
गिरफ्तार दोनों आरोपियों से हथियारों के स्रोत और मंशा को लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने कहा कि मामले की गहन जांच के लिए अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी। बताया जा रहा है कि पंकज राय जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ है।






