बॉर्डर से लग्जरी कार में आ रही थी विदेशी शराब की बड़ी खेप, पुलिस ने किया बरामद

Screenshot 2025 05 18 22 57 07 627 com.whatsapp editScreenshot 2025 05 18 22 57 07 627 com.whatsapp edit

भागलपुर, 18 मई 2025 – बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला जीरोमाइल थाना क्षेत्र का है, जहां एनएच-80 पर ज्योति विहार चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने एक लग्जरी कार से 27 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस के ‘लोगो’ से छिपाई पहचान

गौर करने वाली बात यह है कि शराब तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए वाहन पर “पुलिस” लिखा हुआ बोर्ड लगा रखा था, और कार का चेसिस नंबर तक मिटा दिया गया था, ताकि वाहन की पहचान न हो सके। पुलिस का शक गहराते ही कार की गहन तलाशी ली गई और तीन अलग-अलग ब्रांड की विदेशी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार चालक की पहचान

पुलिस ने मौके से अलाउदीन अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो झारखंड के महगामा से नवगछिया की ओर शराब की खेप लेकर जा रहा था। पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि ये शराब झारखंड से बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई की जा रही थी।

थाना अध्यक्ष मुरलीधर शाह ने बताया:
“हमें पहले से इनपुट था कि एक लग्जरी कार के माध्यम से शराब की तस्करी हो रही है। जैसे ही संदिग्ध कार को रोका गया, उसमें बैठे शख्स ने घबराहट दिखाई। तलाशी लेने पर 27 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है।”

बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की जांच जारी

पुलिस इस मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। जब्त कार पर पुलिस का लोगो और बोर्ड मिलने से मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है।

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बॉर्डर इलाकों से शराब की तस्करी लगातार जारी है। पुलिस की सख्ती और लगातार कार्रवाई के बावजूद तस्कर नए-नए तरीकों से कानून को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में जरूरत है अंतरराज्यीय समन्वय और तकनीकी निगरानी को और सशक्त बनाने की।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp