WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 09 27 23 13 31 350 com.whatsapp edit

एनएच-80 जाम, पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा; 22 लोग हिरासत में

मुंगेर। तीन कट्टा जमीन को लेकर शनिवार को मुंगेर-लखीसराय एनएच-80 पर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हो गई। घटना के दौरान नवरात्र के मौके पर गंगा स्नान कर लौट रहे 20 वर्षीय अंकुश कुमार गोली का शिकार हो गए। गोली युवक की बाईं जांघ में लगी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है।

गोलीबारी की घटना के बाद अफरातफरी मच गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-80 को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची सफियासराय थाना पुलिस को गुस्साए लोगों ने खदेड़ दिया।

वर्षों पुराना है विवाद

जानकारी के अनुसार, सिंघिया पंचायत के मम्महपुर फरदा गांव निवासी जमाल मलिक उर्फ बबलू मल्लिक और बांक फरदा टोला निवासी दशरथ यादव के बीच गंगा किनारे पेट्रोल पंप के पास स्थित तीन कट्टा जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है।

दो दिन पहले बबलू मल्लिक ने विवादित जमीन पर ईंट-सीमेंट रखकर घेराबंदी की कोशिश की थी। इसकी शिकायत दशरथ यादव पक्ष ने थाने में की थी। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने दोनों पक्षों को बुलाकर स्पष्ट कहा था कि विवादित भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए।

गोलीबारी में निर्दोष युवक घायल

शनिवार को फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दर्जनों राउंड गोली चली। इसी दौरान दिल्ली से गांव आए अंकुश कुमार गंगा स्नान कर घर लौट रहे थे, तभी एक गोली उनके जांघ में लग गई। घायल युवक ने कहा— “मैं तो सिर्फ स्नान कर लौट रहा था, अचानक गोलीबारी शुरू हो गई और मुझे गोली लग गई।”

पुलिस ने 22 लोगों को लिया हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सैयद इमरान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालात को काबू में करने के लिए आसपास के थानों की पुलिस भी बुलाई गई। पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, एसपी ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें