Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नालंदा से मिला हथियारों का जखीरा, बिहार STF ने दो तस्करों को दबोचा

ByKumar Aditya

दिसम्बर 20, 2024
23156763 nes

नालंदा: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के न्यू बायपास से अस्थावां की ओर जाने वाले मार्ग पर हथियार की बड़ी खेप जा रही है.

नालंदा से दो हथियार तस्कर धराए

इसी आधार पर देर रात्रि एसटीएफ की टीम ने दीपनगर थाने की पुलिस के सहयोग से दो धंधेबाज को हिरासत में लिया है. दो हथियार तस्करों को एक एसबीबीएल बंदूक, 3 देसी कट्टा, दो देसी पिस्तौल, 315 बोर का 150 पीस और 12 बोर का 30 पीस गोली के साथ हिरासत में लिया गया है.

हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

गिरफ्तार हथियार तस्करों की पहचान नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के जीरापुर निवासी कृष्णा प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार और उसके साथ की पहचना मानपुर थाना क्षेत्र के पतरापुर निवासी सत्तार खान के पुत्र मो नौशाद खान के रूप में की गई है. दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

दोनों से पूछताछ जारी

इसके साथ ही गिरोह के मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए बैकवर्ड व फारवर्ड लिंक खंगाल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों तस्करों से पूछताछ में पता चला कि ये लोग पहले से ही हथियार तस्करी के धंधे में लिप्त हैं. वहीं, इस संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जितेंद्र राम ने बताया कि दो लोगों पकड़ा गया है.

“दो लोगों को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.”-जितेंद्र राम,दीपनगर थानाध्यक्ष

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *