नालंदा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटी; महिला की मौत, कई घायल

बिहार के नालंदा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। यह घटना चंडी थाना क्षेत्र के दस्तूरपर गांव के पास हुई।

ट्रक से बचने में बिगड़ा संतुलन

हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान 55 वर्षीय शीला देवी के रूप में हुई है। मृतका के रिश्तेदार विजय कुमार ने बताया कि नवादा जिले के रहने वाले एक ही परिवार के लोग पिकअप वाहन से पटना के फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। दस्तूरपर गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने अचानक पिकअप को चकमा दे दिया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया।

श्राद्ध कर्म के बाद गंगा स्नान के लिए निकले थे

परिजनों के अनुसार हाल ही में परिवार में श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ था। इसके बाद पूरे परिवार ने गंगा स्नान का कार्यक्रम तय किया था। इसी क्रम में सभी लोग फतुहा जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

“अकबरपुर थाना के धौघट्टी से सभी लोग गंगा जी नहाने जा रहे थे। चंडी में एक्सीडेंट हो गया। एक की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं।”
— अमित कुमार, परिजन

कई की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चंडी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। पिकअप पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज मॉडल अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस जांच में जुटी, ट्रक चालक फरार

घटना की सूचना मिलते ही चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।


 

  • Related Posts

    मुज़फ्फरपुर की ‘सोलर दीदी’ को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    7 दिन से जल रहा एक ही घर, गया में रहस्यमयी आग ने सबको चौंकाया – साधु का श्राप या कोई साजिश? 

    Share Add as a preferred…

    Continue reading