Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सड़क किनारे पड़े नवजात शिशु के शव को नोच-नोचकर खाता रहा सूअरों का झुंड

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2025
20250114 153607

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के अरेराज में भैरव स्थान मार्ग के किनारे एक नवजात शिशु के शव को सूअरों का झुंड नोच-नोच कर खाता रहा और मानवता की सेवा में निकली 112 नंबर की पुलिस तमाशबीन बनी रही।

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अरेराज अस्पताल से भैरव स्थान जाने वाली सड़क के किनारे झाड़ियों में किसी ने नवजात शिशु के शव को खुले में फेंक दिया था। वहां से गुजरते सूअरों के झुंड को नवजात का शव दिखा और वे उसे नोंच-नोंच कर खाते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस समय मानवता की सेवा में निकली 112 नम्बर की पुलिस मूकदर्शक बनकर इस अमानवीय कृत्य को देखती रही।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना की सूचना को पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज को जांच करने का आदेश दिया है। अनुमंडल अधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *