जन-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर ITC Hotels समूह करेगा निर्माण
पटना में पर्यटन सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए होटल पाटलिपुत्र अशोक की 1.5 एकड़ भूमि पर पाँच सितारा होटल का निर्माण ITC Hotels समूह द्वारा किया जाएगा। इस हेतु बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC), चयनित एजेंसी कुमार इंफ्राट्रेड एंटरप्राइजेज प्रा. लि. और ITC Hotels के बीच आज समझौता हुआ।
समारोह में माननीय पर्यटन मंत्री श्री राजू कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि –
“राजधानी पटना में पर्यटकों को गुणवत्तापूर्ण आवासन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। PPP मॉडल पर तीन फाइव स्टार होटल बनाए जा रहे हैं, जिनमें सबसे पहला ITC Hotels का प्रोजेक्ट है। यह बिहार के लिए ऐतिहासिक अवसर है।”
परियोजना की प्रमुख विशेषताएँ
- स्थान – आयकर चौराहा, होटल पाटलिपुत्र अशोक परिसर (1.5 एकड़ भूमि)
- निर्माण/संचालन – ITC Hotels समूह
- संचालन एजेंसी – कुमार इंफ्राट्रेड एंटरप्राइजेज प्रा. लि.
- समझौते की शर्तें
- न्यूनतम 140 कमरों वाला लक्ज़री फाइव स्टार होटल
- 4 वर्षों में निर्माण पूरा
- Yearly License Premium (YLP) ₹7.57 करोड़ + GST
- हर 5 वर्ष पर 10% YLP बढ़ोतरी
- MVR ₹28.5 करोड़ की राशि 11 वर्षों में जमा करनी होगी
अन्य प्रस्तावित परियोजनाएँ
- गांधी मैदान, बांकीपुर बस स्टैंड – फाइव स्टार होटल निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में
- सुल्तान पैलेस, पटना – हेरिटेज भवन के अनुरूप फाइव स्टार होटल प्रस्तावित
- राजगीर (2 होटल) एवं वैशाली (1 होटल) – फाइव स्टार होटल निर्माण की प्रक्रिया जारी
- वाल्मीकिनगर – भवन निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस को होटल में विकसित करने की योजना
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर पर्यटन सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह, BSTDC के प्रबंध निदेशक श्री नंदकिशोर, पर्यटन निदेशक सह विशेष सचिव श्री उदयन मिश्रा, BSTDC महाप्रबंधक श्री चंदन चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह प्रोजेक्ट न केवल पटना की पर्यटन अधोसंरचना को नया आयाम देगा बल्कि बिहार को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत पहचान दिलाएगा।


