रोहतास में खेत से महिला का मानव कंकाल बरामद, हत्या कर शव जलाने की आशंका

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में मानव कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुराईच गांव का है, जहां जगजीवन कैनाल नहर के उत्तरी छोर पर स्थित एक खेत से महिला का कंकाल बरामद किया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।


सिर और धड़ अलग-अलग, कंकाल की हालत ने बढ़ाई आशंका

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर कंकाल के सिर और धड़ अलग-अलग मिले हैं। कुछ हिस्से जानवरों द्वारा खाए जाने के भी संकेत दे रहे हैं। प्रारंभिक जांच में कंकाल 25 से 30 वर्ष की महिला का प्रतीत हो रहा है।
मौके से बिछिया और कंगन जैसे आभूषण भी बरामद हुए हैं, जिससे महिला होने की पुष्टि होती है।


शव जलाने के मिले स्पष्ट सबूत

घटनास्थल पर पहुंचे सासाराम एसडीपीओ कुमार वैभव ने बताया कि खेत के पास शव जलाने के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं। इससे पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को जलाकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके को सील कर दिया।


एफएसएल टीम जुटी, डीएनए जांच के लिए भेजा गया कंकाल

फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। कंकाल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच और डीएनए परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मौत का कारण और पहचान फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।


गुमशुदगी के मामलों की जांच, हर एंगल से तफ्तीश

पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ भी जारी है।

एसडीपीओ कुमार वैभव ने कहा:

“फिलहाल पुलिस कंकाल की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। आसपास के थानों की मिसिंग रिपोर्ट की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर तफ्तीश की जा रही है।”


इलाके में दहशत

खेत से महिला कंकाल मिलने की घटना के बाद आसपास के गांवों में डर और चिंता का माहौल है। लोग सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि फोरेंसिक रिपोर्ट और डीएनए मिलान के बाद मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्दी में गुंडई बर्दाश्त नहीं: 15 दिन में होगी बर्खास्तगी, अपराधियों से समझौते पर जीरो टॉलरेंस—डीजीपी विनय कुमार

    Share पटना। बिहार के पुलिस…

    Continue reading
    मकर संक्रांति से पहले बाजार गुलजार: दही-चूड़ा, तिलकुट-गजक की धूम; दही की बिक्री 2 लाख किलो तक पहुंचने की उम्मीद

    Share भागलपुर। 14 जनवरी को…

    Continue reading