बेलहर (बांका):जिलेबिया मोड़ थाना क्षेत्र के चंदन नगर गांव में शुक्रवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद के दौरान एक बेटे ने अपनी ही मां की मूसल से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
घटना शाम 7 बजे की, हत्या के बाद शव के पास खड़ा रहा आरोपी
करीब 7 बजे, अजय कुमार पंडित ने विवाद के दौरान अपनी मां उर्मिला देवी (50 वर्ष) के सिर पर खल में इस्तेमाल होने वाले मूसल से वार कर दिया।
उग्र प्रहार से उर्मिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी पुत्र बदहवास हालत में शव के पास ही खड़ा था।
थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, आरोपी पुत्र व पुत्रवधू हिरासत में
सूचना मिलते ही जिलेबिया मोड़ थानाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने—
- मृतका के शव को अपने कब्जे में लिया
- आरोपी पुत्र अजय कुमार पंडित को मौके से गिरफ्तार किया
- साथ ही आरोपी की पत्नी बेबी कुमारी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद का प्रतीत होता है।
एक दिन पहले ही परदेस से लौटा था अजय
ग्रामीणों के अनुसार, हत्यारोपी अजय परदेस में मजदूरी करता था और एक दिन पूर्व ही घर लौटा था।
गांव के लोग इस घटना से सदमे में हैं, कोई कल्पना भी नहीं कर पा रहा कि पुत्र अपनी मां की जान ले सकता है।
पुलिस कर रही है गहन छानबीन
पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के पीछे की वजह की पूरी जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना की परिस्थितियाँ और स्पष्ट होंगी।


