पीरपैंती में विक्रम झा के घर निकला खतरनाक रसेल वाइपर, वन विभाग ने बिना मशीन के किया सफल रेस्क्यू

भागलपुर | 1 नवंबर 2025: भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के मानिकपुर पंचायत स्थित जिच्छो पोखर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय निवासी विक्रम झा के घर में अचानक खतरनाक रसेल वाइपर सांप दिखाई दिया।

ग्रामीणों ने घबराहट के बीच भी सूझबूझ दिखाते हुए डलिया से सांप को ढककर सुरक्षित किया और तुरंत स्थानीय पत्रकार को सूचना दी। इस बीच, एनटीपीसी के नवनिर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे वन विभाग के पदाधिकारी पास ही मौजूद थे। पत्रकार द्वारा जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

वन विभाग की टीम ने बिना किसी आधुनिक मशीन या उपकरण के, केवल लकड़ी के सहारे से रसेल वाइपर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विभाग की तत्परता और साहस की सराहना की।

गौरतलब है कि रसेल वाइपर भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है। ऐसे में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के उसका रेस्क्यू करना वन कर्मियों की फुर्ती और साहस का परिचायक है।

रेस्क्यू के बाद सांप को सुरक्षित रूप से जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत के साथ-साथ वन विभाग के प्रति जनता में भरोसा और प्रशंसा भी देखने को मिली।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading