मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले में कांग्रेस की समीक्षा बैठक उस समय बवाल में बदल गई, जब पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। लात–घूंसे चले, कुर्सियां उछाली गईं और एक कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर दूसरे की पिटाई करता नजर आया। बैठक स्थल कुछ देर के लिए अखाड़ा बन गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे झारखंड भाजपा के एक नेता ने शेयर किया है।
चुनावी हार की समीक्षा के दौरान हुआ हंगामा
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा को लेकर कांग्रेस की ओर से यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान मौजूद थे। शुरुआत में नेताओं का मिथिला परंपरा के अनुसार पाग पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में भिड़े कार्यकर्ता
बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी रणनीति को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई से लाठीचार्ज जैसी स्थिति तक पहुंच गई। कई कार्यकर्ता घायल हो गए, जिन्हें बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया।
भगदड़ जैसी स्थिति
मारपीट के दौरान बैठक स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कुर्सियां टूट गईं और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी के बावजूद स्थिति को काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सियासी हलकों में चर्चा
इस घटना ने बिहार की राजनीति में कांग्रेस की अंदरूनी कलह को एक बार फिर उजागर कर दिया है। हालांकि, पार्टी की ओर से अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।


