- गया में जमीन विवाद ने ली जान
- चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या
गया, बिहार।गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र में महज़ एक धुर जमीन के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। शेरपुर पंच देवता के पास शनिवार को चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर 35 वर्षीय राजाराम यादव की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार है, जबकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जमीन बंटवारे को लेकर पुराना विवाद
मृतक के भाई के अनुसार, आधा कट्ठा जमीन के बंटवारे को लेकर चचेरे भाई मनीष कुमार से लंबे समय से तनातनी चल रही थी। शनिवार को राजाराम यादव खेत में फसल देखने गए थे, तभी मनीष कुमार ने रास्ते में रोककर उन पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में तनाव
हत्या की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया।
परिवार में कोहराम, न्याय की मांग
राजाराम यादव की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


