WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20251103 173025 Chrome scaled

अररिया, 3 नवंबर 2025 

बिहार के अररिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले में करोड़ों की लागत से बना पुल धंस गया, जिससे पटेगना और फारबिसगंज के बीच का सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। इस घटना से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।

2019 में ग्रामीण कार्य विभाग ने कराया था निर्माण

जानकारी के अनुसार, यह पुल ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा वर्ष 2019 में करोड़ों रुपये की लागत से बनवाया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही और घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण पुल धंस गया है।

पहले भी ध्वस्त हो चुका है 12 करोड़ का पुल

इससे पहले भी अररिया जिले में 12 करोड़ रुपये की लागत से बना पुल धराशायी हो चुका है। अब एक और पुल के धंसने से सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों ने सरकार और विभागीय अधिकारियों से तुरंत जांच और कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें