Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230710 125410512 scaled

पाकिस्तान के नापाक इरादों पर एक बार फिर बीएसएफ ने पानी फेर दिया है। बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। इस ड्रोन को सुबह रिकवर भी कर लिया गया। इस साल कुल मिलाकर 27 पाकिस्तानी ड्रोन मारे गए हैं और 250 किलो के लगभग ड्रग्स बरामद किया गया है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर और पंजाब पुलिस के जवानों ने इस ऑपरेशन में सफलता पाई है। मामला अमृतसर जिले के सीमावर्ती गांव कक्कड़ का है, जहां के खेतों से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया।

8 जून को भी आई थी ड्रोन के घुसपैठ की खबर

इससे पहले 8 जून को भी खबर सामने आई थी कि बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद बीएसएफ ने मार गिराया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि एक अलग घटना में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरन तारन जिले में एक अन्य पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन (मादक पदार्थ) जब्त की है।

प्रवक्ता के मुताबिक, रात नौ बजे के करीब बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर में भैनी राजपुताना गांव के पास ड्रोन जैसी कुछ आवाज सुनी, जिसके बाद उन्होंने गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान, उन्हें गांव के बाहरी इलाके में राजताल-भारोपाल-डोके तिराहा से सटे एक खेत में ड्रोन क्षतिग्रस्त हालत में मिला। प्रवक्ता के अनुसार, बरामद ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके शृंखला का एक ‘क्वाडकॉप्टर’ है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें