बांका में घर के छप्पर पर दिखा 20 फीट का अजगर, गांव में मची अफरा-तफरी

बांका (बिहार): अमरपुर प्रखंड के गोरगम्मा पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव में सोमवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर के छप्पर पर 20 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कुछ लोग डर के मारे घरों में छिप गए तो वहीं बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटकर वीडियो और फोटो बनाने लगे।

ग्रामीणों में दहशत, मौके पर उमड़ी भीड़

ग्रामीणों ने बताया कि घर के लोग अपने काम में व्यस्त थे, तभी छप्पर पर हलचल दिखी। पास जाकर देखने पर विशाल अजगर सांप लिपटा हुआ नजर आया। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई और आसपास से लोग भी वहां जमा हो गए।

वन विभाग की टीम ने पकड़ा

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और सुरक्षित तरीके से अजगर को पकड़ने का अभियान शुरू किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अजगर विषैला नहीं होता है, लेकिन इसके आकार और ताकत के कारण यह खतरनाक साबित हो सकता है।

बरसात में सांपों का बढ़ता खतरा

स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते अजगर को काबू कर लिया गया। इस घटना के बाद गांव में दहशत के साथ-साथ सतर्कता भी बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात और नमी के मौसम में अक्सर सांप आबादी वाले इलाकों में घुस आते हैं, ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…

    बिहार की जेलों में हाईटेक सुरक्षा: 53 कारागारों में लगाए जाएंगे 9,073 सीसीटीवी कैमरे, 155 करोड़ की योजना मंजूर

    Share पटना। बिहार सरकार ने राज्य की जेलों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को…