पूर्वी चंपारण के सिंगरहिया गांव में 19 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या, शव मिलने से इलाके में सनसनी

पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थानाक्षेत्र स्थित सिंगरहिया गांव में 19 साल की युवती की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव मिलने की जंगल की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

बताया जाता है कि मृतका बीते गुरुवार की रात्रि करीब 9 बजे से ही अपने घर से लापता थी। सिंगरहिया गांव के सपही देवी चौक स्थित चंवर में तालाब के पास से आज उसकी लाश मिली है। मृतका की पहचान सिंगरहिया गांव निवासी अब्बास राय की पुत्री सूफियाना खातून के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद सूचना पर एसएसबी 71वीं बटालियन की डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची।

एसएसबी डॉग स्क्वायड की टीम में रेवा और हेलिस नामक दो डॉग मौजूद थे। घटनास्थल से लेकर मृतका के घर के आसपास तक डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की। इधर शव मिलने के बाद मृतका के घर मे कोहराम मच गया। मां और बहन समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतका के छोटे भाई रिजवान ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे से उनकी बहन उसे सपही देवी चौक अवस्थित मामा के घर छोड़ने आई थी। वह मुझे मामा के घर छोड़कर वापस घर के लिए निकली थी लेकिन वह घर वापस नही पहुंची। जिसके बाद मेरे पिता ने मुझे फोन कर बताया कि सूफियाना अभी तक घर नहीं पहुंची है।

जिसके बाद हम सभी ने पूरी रात उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कही भी पता नहीं चला। अहले सुबह सरेह में शौच करने गई महिलाओं की नजर एक शव पर पड़ी। जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गयी। इस बात की जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि सूफियाना की गला रेतकर हत्या की गयी है।

हत्या के बाद शव को तालाब के पास फेंक दिया गया है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से गला रेतकर युवती की हत्या कर शव को फेंका गया है। जिसे जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *