सावधान! बिहार में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

बिहारवासियों को गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है. रूठा मानसून एक बार फिर जमकर बरसने को तैयार है. इस साल प्रदेश में अब तक मानसून के दौरान काफी कम बारिश देखने को मिली है. इस वजह से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ी है. वहीं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक जल्द ही किसानों के चेहरे पर रौनक लौटने वाली है. प्रदेश में 31 जुलाई तक मात्र 37 प्रतिशत ही बारिश हुई है।

वज्रपात से गई 8 लोगों की जान: मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को कई जिलों में बारिश की संभावना है. बता दें कि बुधवार को बिहार में वज्रपात से कई लोगों की मौत हो गई है. जिसमें औरंगाबाद में 4, रोहतास में 2, छपरा में 1 और नालंदा में 1 की जान गई है. बारिश में घर से बाहर निकले करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की झुलसने की सूचना है।

इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज नवादा और जमुई के कई इलाकों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रवल संभावना है. आज गुरुवार की सुबह कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, पटना, गया, भागलपुर, सारण, समेत 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

4 अगस्त तक मौसम में होगा बदलावः मौसम विभाग के अनुसार 3 अगस्त से राज्य में बारिश में तेजी आएगी. एक अगस्त से 4 अगस्त तक राज्य में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है. बुधबार को पश्चिम चंपारण, किशनगंज, राजधानी पटना सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई थी. इससे मौसम सुहाना रहा और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Continue reading