पुलिस विभाग में बदल जाएगा छुट्टी लेने का सिस्टम, अब पेन-पेपर मोड में नहीं मिलेगा अवकाश; जानिए क्या है नया रूल

बिहार पुलिस में काम करने वाले सिपाही से लेकर बड़े अधिकारियों तक के लिए यह काफी काम की खबर है। अब उनके छुट्टी लेने के तरीके में बड़ा बदलाव किया गया है। अब पेन और पेपर के जरिए छुट्टी नहीं मिलेगी बल्कि उन्हें छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना होगा। यह व्यवस्था कल यानी 1 अगस्त से शुरू होने जा रही है।

दरअसल, बिहार पुलिस में सिपाही से लेकर बड़े अधिकारियों तक को छुट्टी के लिए अब से ऑनलाइन मोड में अप्लाई करना होगा। 1 अगस्त से यह सिस्टम लागू होगा। इस संबंध में सभी कर्मचारियों को जानकारी दे दी है। बताया जा रहा है कि नई व्यवस्था का पहले 10 दिनों तक ट्रायल होगा। सबकुछ सही रहने के बाद इसे रेगुलर कर दिया जाएगा।

बिहार पुलिस में एक अगस्त से छुट्टी की स्वीकृति का नया मॉड्यूल एचआरएमएस (ह्यूमन रिर्सोसेज मैनेजमेंट सिस्टम) लागू किया जा रहा है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। इसके दायरे में करीब एक लाख पुलिसकर्मी व पदाधिकारी आएंगे। आदेश के अनुसार, एक से दस अगस्त तक नई व्यवस्था ट्रायल के आधार पर चलाई जाएगी। इसके बाद 11 अगस्त से कागजी आधार यानी ऑफलाइन मोड में अवकाश स्वीकृति पूरी तरह बंद हो जाएगी।

बताया जा रहा है कि  नई व्यवस्था के जरिए थाना से लेकर कार्यालयों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों की छुट्टी पर नजर रखना आसान होगा। इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी।  एक से दस अगस्त तक नई व्यवस्था ट्रायल के आधार पर चलाई जाएगी। इसके बाद 11 अगस्त से कागजी आधार यानी ऑफलाइन मोड में अवकाश स्वीकृति पूरी तरह बंद हो जाएगी।

आपको बताते चलें कि नई व्यवस्था में सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को एचआरएमएस पोर्टल पर अपने इंप्लाई आइडी से लाग-इन करना होगा। इसके लिए मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा।अवकाश की आनलाइन आवेदन करते ही यह सक्षम प्राधिकार के पास पहुंच जाएगा। इसके दायरे में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक एवं समकक्ष तक सभी पुलिस पदाधिकारी, बिहार सचिवालय सेवा के लिपकीय सेवा के सदस्य तथा सचिवालय संवर्ग के कर्मी, अनुसचिवीय पदाधिकारी एवं कर्मी आएंगे।
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…